Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सीएए-एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं: मायावती

 

 

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी बसपा (अध्यक्ष) मायावती ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं व अन्य प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज गलत मुकदमों को तुरंत वापस लेने की मांग भाजपा सरकार से की है। साथ ही कहा है कि विरोध-प्रदर्शन के दौरान जिसकी भी जान गई है सरकार उनके परिवार वालों की उचित मदद करे।

मायावती ने सोमवार को ट्वीट किया कि सीएए-एनआरसी आदि के विरोध में संघर्ष करने वाली महिलाओं समेत जिन लोगों के भी खिलाफ यूपी बीजेपी सरकार द्वारा गलत मुकदमे दर्ज किए गए हैं, उन्हें तुरन्त वापस लिया जाए और इस दौरान जिनकी जान गई है तो सरकार उनकी भी उचित मदद करे, यह BSP की मांग है।

लखनऊ में प्रदर्शन कर रही महिलाओं के खिलाफ दर्ज हुआ है केस

लखनऊ के घंटाघर समेत कानपुर, प्रयागराज व मेरठ जिलों में दिल्ली के शाहीन बाग़ की तर्ज पर महिलाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस दौरान लखनऊ में प्रदर्शन कर रही 125 महिलाओं के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन, सरकारी कार्य में दखल देने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि कांग्रेस, सपा, बसपा समेत तमाम संगठन प्रदर्शनकारी महिलाओं का समर्थन कर रहे हैं।