Lakhimpur:भाजपा प्रत्याशी 23 को कराएंगे सामूहिक नामांकन
Pradesh Jagran19 Jan 2017 4:14 PM GMT
Lakhimpur/Dev Srivastava:भाजपा लखीमपुर की आठो विधान सभा के प्रत्याशी सामूहिक रूप से 23 जनवरी को एक साथ अपना नामांकन कराएंगे। यह जानकारी देते हुये भाजपा के जिला अध्यक्ष शरद बाजपेई ने बताया की सभी प्रत्याशी सुबह 10 बजे लखीमपुर में विलोबी मेमोरियल में एकत्र होंगे। उसके बाद सभी प्रत्याशी सामूहिक रूप से कलेक्ट्रेट जाकर अपना-अपना नामांकन कराएंगे। बाजपेई ने सभी प्रत्याशियो से कहा है की वह नामांकन से पहले अपने अपने सभी प्रपत्र तैयार कर ले ,जिससे नामांकन के समय किसी तरह की असुविधा न हो।
Next Story