Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लखीमपुर खीरी : जन सम्पर्क सप्ताह का महान दिवस में हुआ रंगारंग कार्यकर्म

लखीमपुर-खीरी। विगत 9 सितम्बर से चल रहे जेसीआई लखीमपुर के जेसी जन सम्पर्क सप्ताह का महान दिवस के साथ रंगारंग समापन हुई। महान दिवस मुख्यत जेसी परिवार के लिए आयोजित किया जाता है क्योंकि सप्ताह के अन्य किसी भी प्रतियोगिता में जेसी परिवार के सदस्य पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से सहभागिता नहीं करते हैं।

महान दिवस पर संस्था सदस्यों ने बढ़चढ़ कर सहभागिता की। इस अवसर पर पूर्वाध्यक्ष नीरज कृष्ण को जेसी प्रतिभा सम्मान से अलंकृत किया गया और उनकी संस्था के प्रति सेवाओं का उल्लेख किया गया।

बढ़ चढ़ के लिया हिस्सा 

संस्था अध्यक्ष अर्जित अग्रवाल, सप्ताह संयोजक देवेश गुप्ता, सप्ताह प्रभारी आर्येन्द्र पाल सिंह द्वारा सप्ताह पर्यन्त सहयोग प्रदान करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया। अमर सिंह, कुलदीप गुप्ता व शालिनी टण्डन ने भी अपने कार्यक्रमों में विशेष योगदान देने वाले साथियों को सम्मानित किया। संस्था के मेधावी बच्चे पुरस्कृत किये गये। राजेश पटेल, शालिनी टण्डन, शुभांगी टण्डन, रोली अग्रवाल, रिचा अग्रवाल, श्रद्धा मिश्रा, शिवांगी गुप्ता, लीना गुप्ता, पूजा गुप्ता, पारुल पटेल, अंजलि श्रीवास्तव, शिप्रा श्रीवास्तव, आरती सिंह, कंवलजीत चावला आदि ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के साथ किट्स विद माम कार्यक्रम में रैम्प पर कैट वॅाक किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश पटेल, श्रद्धा मिश्रा व संदीप सिंह ने किया। कार्यक्रमों की श्रंखला में संस्था की जेसीरेट शाखा द्वारा सनातन धर्म सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इण्टर कालेज में अग्नि रहित व्यंजन बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 127 बालिकाओं ने प्रतिभाग करके लजीज व्यंजन बनाकर कर अपनी पाक् कला का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।

रेनू पाहवा व नुपुर महेंद्र ने बालिकाओं के इस अनूठे प्रयास का परीक्षण किया व सराहना की। उक्त कार्यक्रमों में शिप्रा बाजपेयी, पूजा पुरी, नीरजा गुप्ता, मीता गर्ग, शालिनी टण्डन, कविता अग्रवाल, लेखनी सेठ, शिप्रा श्रीवास्तव, अर्जित अग्रवाल, देवेश गुप्ता, राममोहन गुप्ता, आर्येन्द्र पाल सिंह, संदीप सिंह, विशाल सेठ, मुकेश बरनवाल, कुलदीप गुप्ता, संदीप श्रीवास्तव आदि की सक्रिय सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.