Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कुशीनगर : सीतामढ़ी से जयपुर जा रही लग्जरी बस पलटी, पांच की मौत, दर्जनों घायल

 

कुशीनगर। कुशीनगर जिले के हेतिमपुर मुजहना स्थित टोल प्लाजा के निकट रविवार की देर रात सीतामढ़ी से जयपुर जा रही यात्रियों से भरी डबल सीटर बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

घटना में पांच की मौके पर मौत हो गई, एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को कसया व हाटा स्थित सीएचसी भिजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा। मरने वालों में चार महराजगंज जिले के सोहगीबरवा के निवासी हैं। बस में कुल 80 यात्री सवार थे।

बताया जा रहा कि जयपुर निवासी मोनू 30 वर्ष ठेकेदारी करता है। महराजगंज व बिहार के युवकों को रोजगार के सिलसिले में बस संख्या आरजे-21-पीए-5000 से लेकर वह जयपुर जा रहा था। तभी रात साढ़े आठ बजे बस टोल प्लाजा के निकट पहुंची ही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर एनएच- 28 पर पलट गई।

बस पलटने की सूचना पर चौकी इंचार्ज हेतिमपुर मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया भिजवाया। घायलों में तीन को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तीनों की पहचान राजेश (20 वर्ष) पुत्र संजय, गुड्डू (33 वर्ष) पुत्र नारायन व धीरज (14 वर्ष) पुत्र जसवंत निवासी सभी सोहगीबरवा थाना निचलौल जिला महराजगंज के रूप में हुई।

उधर, स्थानीय लोगों की मदद से कुछ घायलों को सीएचसी हाटा ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में एक की पहचान सूरज (18वर्ष) पुत्र शंभू निवासी सोहगीबरवा थाना निचलौल महराजगंज के रूप में हुई। हालांकि एक और मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है। घायलों की पहचान अखिलेश (18 वर्ष), बेचू (19 वर्ष), बिकेश (10 वर्ष), नथुनी (20 वर्ष) के रूप में हुई। बाद में सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बस पलटने की खबर पर एडीएम विंध्यवासिनी राय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया अभिषेक पांडेय ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। खबर लिखे जाने तक प्रशासनिक अमला आवश्यक कार्रवाई में जुटा रहा।