Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जानिए कितने शहरो में शमशेर ने की कमाई

हिंदी सिनेमा के नंबर वन सितारे की पोजीशन के दावेदारों में सबसे आगे बने हुए अभिनेता रणबीर कपूर की साख का असली इम्तिहान होने में अब बस दो दिन ही बचे हैं। उनकी अगली फिल्म ‘शमशेरा’ देश के करीब साढ़े तीन हजार और विदेश के करीब एक हजार स्क्रीन्स पर शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग की रफ्तार हालांकि अभी धीमी है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अगले दो दिन में एडवांस बुकिंग में कम से कम छह सात करोड़ रुपये तो खींच ही लेगी। इस बार यशराज फिल्म्स ने फिल्म प्रदर्शकों के साथ मुनाफे में बंटवारे की अपनी पुरानी शैली भी त्याग दी है और सिनेमाघरों के टिकटों के रेट तय करने का फैसला भी सिनेमाघर मालिकों पर ही छोड़ दिया है।

बुधवार शाम तक देश के 40 शहरों के मिले एडवांस बुकिंग आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ‘शमशेरा’ को सबसे ज्यादा प्यार दिल्ली और आसपास के इलाकों में मिल रहा है। हिंदी सिनेमा के दर्शकों का प्यार रणबीर कपूर को हमेशा से मिलता आया है। उनकी फिल्मों की एडवांस बुकिंग से लेकर पहले दिन की कमाई भी ठीक ठाक होती रही है। फिल्म ही अगर खराब निकले तो अलग बात है नहीं तो रणबीर कपूर की फिल्मों को लेकर दर्शकों में उत्सुकता काफी रहती है। इस बार उनकी नई फिल्म ‘शमशेरा’ उनकी पिछली फिल्म ‘संजू’ के चार साल बाद रिलीज हो रही है। फिल्म के टीजर और ट्रेलर को हालांकि मिश्रित प्रतिक्रिया मिली हैं लेकिन यशराज फिल्म्स को लगता है कि कम से कम ये फिल्म उनका साल एक हिट फिल्म के साथ पूरा करके ही जाएगी।