Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पार्टनर संग सोने का कैसा है आपका तरीका ? आपका स्लीपिंग पोजीशन बताएगा आपके रिश्ते की गर्माहट

18+ डेस्क|

बिस्तर में सोते वक्त आप पार्टनर की तरफ मुंह करके सोते हैं, उनकी तरफ पीठ करके सोते हैं, पार्टनर के सीने पर सिर रखकर सोते हैं या फिर किसी और तरीके से सोते हैं। यह सबकुछ पार्टनर के साथ आपका रिश्ता कैसा है इस बारे में बताता है। जी हां, आपके सोने का तरीका भी आपके बारे में बहुत कुछ कहता है…

 

कपल्स के लिए यह एक क्लासिक स्लीपिंग पोजिशन है। बॉडी लैंग्वेज एक्सपर्ट्स की मानें तो इस स्लीपिंग पोजिशन से यह पता चलता है कि एक पार्टनर दूसरे पार्टनर के प्रति बेहद प्रोटेक्टिव नेचर वाला है। ये बेहद सेन्शुअल और सेक्शुअल स्लीपिंग पोजिशन है जो यह बताती है कि आपको अपने पार्टनर पर विश्वास है। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि यह स्पूनिंग पोजिशन चेज में न बदल जाए।
स्पूनिंग के बाद यह बैक-टू-बैक स्लीपिंग पोजिशन भी कपल्स के बीच दुनिया की दूसरी सबसे फेमस स्लीप पोजिशन है और इसका मतलब यह है कि दोनों पार्टनर एक दूसरे के प्रति रिलैक्स्ड और कंफर्टेबल महसूस करते हैं और नए रिश्ते में यह पोजिशन बेहद कॉमन है।
एक दूसरे से लिपटकर सोने वाली स्लीपिंग पोजिशन भले ही आपको बड़ी रोमांटिक लगती हो और इसमें इंटिमेसी बहुत ज्यादा फील होती हो। लेकिन सच ये है कि इस पोजिशन में सोने वाले कपल्स भले ही रात की शुरुआत एक दूसरे की तरफ फेस करते हुए साथ में लिपटकर करें लेकिन इस पोजिशन में वे 10-15 मिनट से ज्यादा नहीं सो पाते। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों को ही उलझन महसूस होती है। इस पोजिशन में सोने वाले कपल्स इंटिमेसी और इंडिपेंडेंस के बीच समझौता करते हैं।
ये देखने और सुनने में कितना स्वीट और रोमांटिक लग रहा है ना लेकिन सिर्फ कुछ ही कपल्स ऐसे होते हैं जो इस तरह से सोना पसंद करते हैं। ऐसा उस रिश्ते में होता है जब दोनों पार्टनर अपने हनीमून पीरियड में हों या फिर रिश्ते को दोबारा मौका दे रहे हों। ऐसी स्थिति में जब आप एक दूसरे से हद से ज्यादा प्यार करते हों तब आप पार्टनर के साथ ऐसे सोना पसंद करते हैं।