Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

खत्री सभा चैरिटेबल ट्रस्ट करेगा परिवार मिलन समारोह दुग्गल बोले, ट्रस्ट निभा रहा सामाजिक व राष्ट्रीय दायित्व

सिरसा

खत्री समाज के विकास व बेहतरी के लिए गठित खत्री सभा चैरिटेबल वैल्फेयर
ट्रस्ट सिरसा की मासिक बैठक सोमवार को बाबा भुम्मणशाह चौक सिरसा में एक निजी प्रतिष्ठान पर हुई
जिसकी अध्यक्षता प्रधान जगमोहन सहगल ने की। ट्रस्ट के संस्थापक ओम बहल ने इस अवसर पर सभी
पदाधिकारियों व सदस्यों के समक्ष निकट भविष्य में परिवार मिलन समारोह आयोजित करने का प्रस्ताव
रखा जिसे सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने बड़े हर्ष से पारित किया। ट्रस्ट के महासचिव सुखविंद्र सिंह दुग्गल
ने इस अवसर पर कहा कि ट्रस्ट जिस प्रकार खत्री समाज के एकजुटता के लिए जी जान से कार्य कर रहा है,
ठीक उसी प्रकार ट्रस्ट अपने राष्ट्रीय व सामाजिक दायित्वों को भी बखूबी निभा रहा है। दुग्गल ने कहा कि
पर्यावरण संरक्षण, यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करना, युवाओं को नशे से दूर होकर
बेहतर शिक्षा के प्रति जागरूक करना, महिलाओं को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरणास्पद
कार्यक्रमों का आयोजन आदि अनेक ऐसे कार्य किए जा रहे हैं जिनसे ट्रस्ट की सार्थकता सिद्ध हो रही है।
उन्होंने बताया कि बहुत शीघ्र परिवार मिलन समारोह भव्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा जिसकी
तिथि जल्द निर्धारित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के बेहतरीन आयोजन के लिए 10
सदस्यीय कमेटी भी गठित की गई है। बैठक के दौरान अन्य पदाधिकारियों ने भी आयोजन संबंधी अपने
विचार रखे। बैठक में कोषाध्यक्ष सतीश खन्ना, धर्मपाल धवन, राजकुमार चौधरी, राजेश सहगल, राजेश
बाहरी, रिंपल बेदी, राजेश मल्होत्रा, नीटा विज, डॉ. राकेश पुरी, रौनकी कपूर, प्रवेश कपूर, दीपक विज, देवेंद्र

चोपड़ा, गौरव दुग्गल, किशनपाल वढेरा, योगेश मल्होत्रा, गुरप्रीत सिंह विज, त्रिलोकचंद चोपड़ा व
परमजीत सिंह वेदी भी मौजूद थे।