Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शिक्षा से दूर गरीब बच्चों के लिए नई रोशनी बनेगा ‘कायस्थ विकास परिषद’

देव श्रीवास्तव/लखीमपुर खीरी।
  • गरीबी के चलते कायस्थ समाज के जो बच्चे शिक्षा से दूर हैं या मजबूरन उन्हें बाल मजदूरी करनी पड़ रही है। ऐसे बच्चों के लिए एक नई रोशनी बनकर कायस्थ विकास परिषद की युवा इकाई उनके सामने आई है। समाज के ऐसे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए कायस्थ विकास परिषद एक अभियान चला रहा है। जिसे लेकर एक बैठक का आयोजन रविवार को प्रदेश अध्यक्ष कपिल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुआ। इस बैठक में कई पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी भी सौंपी गई।
  • कायस्थ विकास परिषद की युवा इकाई द्वारा आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कपिल श्रीवास्तव ने कहा कि समाज के वे बच्चे जो गरीबी के कारण शिक्षा से दूर हैं उनको शिक्षित कर समाज में बराबरी का अधिकार दिलाने के लिए संगठन एक अभियान चला रहा है। 
  • प्रदेश सचिव सुमित श्रीवास्तव ने कहा कि समाज के लोगों को एकजुट कर समाज के लिए संगठन काम कर रहा है।
  • बैठक में मंडल मण्डल अध्यक्ष सुधाकर लाला, उपाध्यक्ष प्रशांत लाला, जिला महामंत्री शिवेंद्र श्रीवास्तव,जिला मीडिया प्रभारी आदर्श श्रीवास्तव, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष आयुष श्रीवास्तव, आयुष, प्रतीक, अमन, अभिषेक, यश, रोहन, रवि, सुभ्रांशु, सौरभ व अचल आदि युवा कायस्थ बंधुओं  ने भी अपने विचार रखे।