Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कानपुर मेट्रो परियोजना का काम ज़ोरों पर, UPMRC यू-गर्डर्स कास्टिंग आज से शुरू…

आज आई आई टी (IIT) कानपुर से मोती झेल तक कानपुर मेट्रो परियोजना के 8.9 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर का निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है।

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) ने आज से कास्टिंग यार्ड में कानपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रायोरिटी कॉरिडोर के लिए यू-गर्डर्स कास्टिंग आज से शुरू कर दी गई है।

27 मीटर लंबे और 4.1 मीटर चौड़े यू-गर्डर का वजन लगभग 150 टन होगा जो की ईश्वर वंदना और शुभ पूजा ’के बाद शाम 4:00 बजे के आसपास यू-गर्डर के कास्टिंग बेड पर ढाला गया, जिसमें यूपीआरआरसीएल के प्रबंध निदेशक श्री कुमार केशव स्वयं उपस्थित रहे।

बता दें कि निर्माण के समय कास्टिंग बेड पर एक साथ 6 यू-गर्डर ढालें जाते हैं।

श्री कुमार केशव, प्रबंध निदेशक, यूपीएमआरसी ने मेट्रो अफसरों, कर्मचारियों व कार्यदायी संस्था ‘एफकॉन्स इंफ़्रा’ के सभी लोगों को प्रायोरिटी कॉरिडोर के एलिवेटेड सेक्शन पर यू-गर्डर्स के निर्माण की शुरुआत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, “हमारे पास कठिन लक्ष्य है,कीप आईटी उप। भगवान का आशीर्वाद हमारे साथ है ”।