Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

काला हंडोली चुने गए मैन आफ दी सीरिज तो नेजिया के विनोद बने बैस्ट बॉलर

सिरसा युवा इंडिया क्लब और समस्त ग्रामीणों की ओर से खेल स्टेडियम ताल डिंग मंडी में गौरक्षक स्व. सुनील बैनीवाल की स्मृति में आयोजित विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में नेजिया की टीम ने पीली मंदोरी को 20 रनों से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा किया। हंडोली के काला हंडोली को मैन आफ दी सीरिज और मैन आफ दी फाइनल के खिताब से नवाजा गया। नेजिया के विनोद को बैस्ट बॉलर, डिंग मंडी के विकास कुमार और वार्नर को बैस्ट फील्डर चुना गया। विजेता-उप विजेता टीमों और खिलाडियों को मुख्य अतिथि सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने पुरस्कार प्रदान किए। कांडा ने आयोजकों को 51000 रुपये की सहयोग राशि भेंट की। आयोजकों ने गोबिंद कांडा को स्मृति भेंटकर सम्मानित किया।

खेल स्टेडियम में पहुंचने पर वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा और उनके साथ आए हलोपा के जिला प्रधान जय सिंह कुसुंभी, इंद्रोश लक्ष्य गुज्जर, नरेंद्र कटारिया, विधायक के पीए हरिप्रकाश शर्मा का आयोजकों ने भव्य  स्वागत किया। डिंग के गणमान्य लोगों  प्रधान सुरेंद्र पिलानियां, परसन जेवलिया,  सरपंच प्रतिनिधि दरिया सिंह पचार, सुदेश पचार, चेतराम फुटेला, ओमप्रकाश बाबरी,  सुरेंद्र महेरिया, राजेंद्र जाखड, शिवकुमार, सज्जन सिंह, रामदत्त पुनिया, रोमिल बैनीवाल, सुभाष दहिया, अजय बिश्रोई, नितिन फौगाट,  अरमान भांभू, पुनीत शर्मा, अरूण बागडी आदि मौजूद थे। इस प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब और राजस्थान की 64 टीमों ने भाग लिया। खिलाडियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था आयोजकों की ओर से की गई थी।

इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नेजिया और पीली मंदोरी की टीमों के बीच खेला गया। नेजिया की टीम ने निर्धारित छह ओवर में 72 रन बनाए। पीली मंदारों की टीम निर्धारित लक्ष्य से 20 रन पहले की आऊट हो गई इस प्रकार नेजिया ने 20 रन से मैच जीतकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया।  मुख्य अतिथि गोबिंद कांडा ने विजेता टीम को ट्राफी और 51000 रुपये की राशि, उप विजेता पीली मंदोरी की टीम को रनर ट्राफी और 31000 रुपये की राशि भेंट की। हंडोली के काला हंडोली को मैन आफ दी सीरिज और मैन आफ दी फाइनल के खिताब से नवाजा गया जिन्हें प्रशस्ति पत्र और 7100 रुपये की राशि, नेजिया के विनोद को बैस्ट बॉलर चुना गया जिन्हें 2100 रुपये की राशि,  डिंग मंडी के विकास कुमार और वार्नर को बैस्ट फील्डर चुना गया जिन्हें 1100-1100 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। गोबिंद कांडा ने आयोजकों को 51000 रुपये की सहयोग राशि भेंट की।

इस मौके पर खिलाडियों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए गोबिंद कांडा ने कहा कि  आज नशा सबसे गंभीर समस्या बना हुआ है युवा पीढ़ी नशे की गर्त में जा रही है, युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए उन्हें खेल गतिविधियों में लगना होगा, खेल से जहां अनुशासन और भाईचारे की भावना पैदा होती है वहीं खेलों से रोजगार भी हासिल होता है। विधायक गोपाल कांडा जब गृहराज्य और खेल मंत्री होते थे तो उन्होंने खेल और खिलाडियों को ध्यान में  रखते हुई नई खेलनीति तैयार की थी जिसके तहत पदक विजेताओं को करोडों रुपये की राशि के साथ साथ डीएसपी पद पर सीधे नौकरी दी जाती थी आज देश के सभी  राज्य उस खेल नीति का अनुसरण कर रहे है। इससे पूर्व उन्होंने  एक अन्य स्थान पर  जलपान के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी जिसमें नहरी पानी की प्रमुख समस्या थी। गोबिंद कांडा ने फोन पर अधिकारियों से बातचीत कर अधिकतर समस्यसाओं का समाधान करवाया।