Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आयोजित रोजगार मेले में पहुंचे 112 अभ्यर्थियों में से 42 को मिली नौकरी

देव श्रीवास्तव/लखीमपुर|

       |महाविद्यालय में हुआ सार्वजनिक रोजगार मेले का आयोजन|

  • पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बेहजम विकास खण्ड के ग्राम अमघट के रामबख्श सिंह स्मारक महाविद्यालय में सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में पांच कम्पनियों ने साक्षात्कार के बाद अभ्यर्थियों का चयन किया। देर शाम तक यह सिलसिला जारी रहा।
  •   इसमें एचीवर्स ग्रुप एवं वाईएसएफ ग्रुप कम्पनियों ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। इसमें कुल 112 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। दोनों ही कम्पनियों द्वारा 42 अभ्यर्थियों का चयन किया है। इनको रोजगार के लिए आफर लेटर 20 नवम्बर 2018 को वितरित किए जाएंगे।
  • इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक रमेश कुमार सिंह, प्रवक्ता नीरज कुमार वर्मा, अशोक वर्मा, कालिंदी वर्मा, छोटे लाल, कालेज सहायक सुमेश कुमार सहित सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान के डिस्ट्रिक को-आर्डीनेटर आमिर खान, कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक अभय राज तिवारी, इस्लाम खान, सूरज गुप्ता, जीशान अंसारी व अकील अंसारी मौजूद रहे।