Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ISIS के चंगुल से छूटी बच्ची ने कहा- आतंकियों ने पिता को गोलियों से किया छलनी

मोसुल. इस्लामिक स्टेट (ISIS) के चंगुल में फंसी एक 10 साल की लड़की को इराकी सेना ने छुड़ा लिया है। आयशा नाम की इस लड़की के पिता को आतंकियों ने गोलियों से छलनी कर  दिया था। 

l_isis-1477281775

मोसुल के नजदीक बसा काफेर गांव 2014 से आईएस के कब्जे में था। आयशा ने बताया कि उसने तीन दिनों से खाना और पानी नहीं पीया है। 

लड़की की मां आईएस के खिलाफ जंग में शामिल है, इससे  आयशा अकेली पड़ गई थी। हवाई हमले में कई आतंकियों के ढेर होने के बाद गांव पर सेना ने कब्जा कर लिया।

मुझे लगा कोई मेरी मदद नहीं करेगा

आयशा को जब आजाद कराया गया तो आंखों में आंसू लिए, हाथ में पानी की बोतल और बिस्किट के पैकेट को खोलते हुए वो कहती हैं, मुझे लगा मेरी कोई मदद नहीं करेगा। लग रहा था कि आप मुझे बचाने कभी नहीं आओगे। मैं आपका शुक्रिया करती हूं। मेरे पास पिछले तीन दिनों से कुछ खाने और पीने को नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.