Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारतीय टीम के लिये खतरे की घंटी बजा रहे हैं ईशान किशन

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में सबसे मंहगे खिलाड़ी के रूप में शामिल हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के लिये अब तक का यह सीजन कुछ खास नहीं रहा है। इस खिलाड़ी ने 13 पारियों में 3 अर्धशतक जरूर लगाये हैं लेकिन जिस बल्लेबाजी के लिये वो जाने जाते हैं उससे काफी दूर नजर आये हैं। इसका असर टीम के नतीजों में भी नजर आया है जो इस सीजन बाहर होने वाली सबसे पहली टीम भी बनी। ईशान किशन इस सीजन खेले गये 13 मैचों में 3 अर्धशतक की मदद से 370 रन ही बना पाये हैं। मुंबई इंडियंस की टीम ने ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपये में खरीद कर अपने खेमे में शामिल जरूर किया लेकिन वो लीग के ज्यादातर मैचों में बल्ले से संघर्ष करते नजर आये। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गये आखिरी मैच में ईशान किशन ने 34 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली लेकिन इसके बावजूद मुंबई इंडियंस की टीम 3 रनों से मैच हार गई।

ईशान किशन इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज थे लेकिन इसके बावजूद तेज गेंदबाजों के खिलाफ उनकी जो एप्रोच थी उसको लेकर सवाल उठ रहे हैं। मैच के 12वें ओवर में ईशान किशन ने उमरान मलिक के खिलाफ बाउंड्री लगाई थी लेकिन उसकी अगली ही गेंद पर वो आउट होकर पवेलियन लौट गये। ईशान किशन की पारी पर बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन ने उनकी बल्लेबाजी में कुछ ऐसी कमियां बताई हैं जो भारतीय टीम की बल्लेबाजी के लिहाज से खतरे की घंटी बजा रहा है। उन्होंने कहा,’एक अच्छी तेज गेंदबाजी के सामने ईशान किशन की बल्लेबाजी की पोल खुल गई है और ये चिंता का विषय है। जब आप खेल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच जाते हो तो आप एक नहीं बल्कि कई तरह की गेंदों का सामना करते हैं और फिर वो 140 और 150 से ज्यादा की गति की भी होती है, खास तौर से वहां पर जहां पर उछाल मिलती हो। और मुझे उमरान की रॉ पेस पसंद है। यह बहुत ही ज्यादा उत्साहित करती है। उस गेंद से पहले वाली बॉल बाउंसर थी और उसके बाद आप आसानी से महसूस कर सकते हैं कि ईशान काफी दबाव महसूस कर रहा था।’