Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज में हुई विभिन्न गतिविधियां – चार्ट बनाकर दिखाई प्रतिभा

सिरसा

शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस पर गतिविधियों का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के गणित विभाग व आईक्यूएसी सेल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस पर बीएससी नॉन मेडिकल तृतीय वर्ष की छात्रा स्नेहा ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा पाई की खोज व महत्ता पर प्रकाश डाला। एमएससी की प्रेरणा और मनप्रीत ने संयुक्त रूप से वीडियो दिखाकर गणित दिवस मनाने के बारे में जानकारी दी। वीडियो के द्वारा उन्होंने यह भी बताया कि गणितीय सिद्धांतों में अत्यधिक प्रयोग किए जाने वाले स्थिरांक पाई के मान 22/7 यानी 3.14159… (अनुमानित) के कारण हर साल कैलेंडर वर्ष के तीसरे माह मार्च की 14 तारीख को पाई दिवस के तौर पर मनाया जाता है। विशेष बात यह है कि

पाई दिवस को 14 मार्च की दोपहर 1.59 बजे ही मनाया जाता है। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के गणित विभाग की कई छात्राओं ने गणित संबंधी ज्ञानवर्धक चार्ट बनाए। मंच का संचालन एमएससी की छात्रा सिमरन ने कुशलता पूर्वक किया और कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्रिंसिपल डा. गीता मोंगा ने छात्राओं को गणित दिवस की बधाई देते हुए गणित में अपना भविष्य बनाने के बारे में प्रेरित किया। इस अवसर पर आईक्यूएसी की कोऑर्डिनेटर डा. रिशु तोमर ने भी कार्यक्रम में छात्राओं को गणित की रोचक जानकारियों से रूबरू कराया। इस अवसर पर गणित विभाग के सभी प्रवक्ता के अलावा डा. चंचल रानी, अनामिका, पूजा तनेजा, मधु और अवनी मौजूद रही।