Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इंडोनेशिया के पूर्व कैबिनेट मंत्री 12 साल कैद की सजा, घूसखोरी का लगा है आरोप

[ad_1]

जकार्ता. इंडोनेशिया (Indonesia) के भ्रष्टाचार रोधी अदालत ने सोमवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री को 12 साल के लिए कैद की सजा सुनाई है. मंत्री पर सरकार की ओर से देश में हो रहे कोरोनावायरस महामारी मदद में घूसखोरी व घपले का आरोप है. पूर्व सामाजिक मामलों के मंत्री जुलियारी पीटर बातुबारा (Juliari Peter Batubara) को दिसंबर में गिरफ्तार किया गया था.

इससे पहले पूर्व मंत्री बातुबारा ने सरकार के कोविड-19 सहायता वितरण प्रक्रिया में रिश्वत लेने के आरोपों का भ्रष्टाचार रोधी प्राधिकरण में सामना किया था. वे भ्रष्टाचार उन्मूलन आयोग के मुख्यालय भी गए. उन पर दो अधीनस्थों के माध्यम से दो आपूर्तिकर्ता कंपनियों से 12 लाख डॉलर लेने का आरोप है. भ्रष्टाचार रोधी आयोग ने मामले में भारी मात्रा में नकद जब्त किया था जो सात सूटकेसों, तीन बैगों और लिफाफों में रखा गया था. इसके तुरंत बाद राष्ट्रपति जोको विदोदो ने मंत्री को पदच्युत कर दिया था.

ये भी पढ़ें: तालिबान का दावा-बगलान के 3 जिलों पर फिर किया कब्जा, नॉर्दर्न अलायंस को वापल लौटाया

भ्रष्टाचार मामले में दोषी पाए गए बातुबारा दिसंबर के दो सप्ताह के भीतर दूसरे कैबिनेट मंत्री हैं इनसे पहले समुद्री व मतस्यपालन मंत्री एधी प्राबोवो को लोबस्टर निर्यात मामले में घूस लेने का दोषी पाया गया था. कथित तौर पर इस पैसे का इस्तेमाल उन्होंने अमेरिका में लग्जरी शॉपिंग के दौरान की हालांकि इसके तुरंत बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. पिछले माह प्राबोवो को पांच साल की कैद की सजा सुनाई गई ऐसे मामले इंडोनेशियाई राष्ट्रपति की छवि को धूमिल कर रहे हैं. बता दें कि राष्ट्रपति विदोदो भ्रष्टाचार के खात्मे का अभियान चला रहे हैं. दो अन्य कैबिनेट मंत्रियों को कैद की सजा सुनाई गई है. ये दोनों भी भ्रष्टाचार मामले में ही दोषी पाए गए हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]
Source link