Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारत विकास परिषद ने मनाई वीर सावरकर जयंती

सिरसा।।(।(सतीश बंसल ) भारत विकास परिषद शाखा सिरसा द्वारा जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता की अध्यक्षता में तथा प्रांतीय संयोजक जयंती व बलिदान प्रमोद मोहन गौतम के मार्गदर्शन में रानियां रोड स्थित विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वीर सावरकर जयंती मनाई गई। जिसमें पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद बच्चों से वीर सावरकर के जीवन परिचय देने के बाद एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के सभी बच्चों ने भाग लिया और बड़े उत्साह के साथ प्रश्नों का जवाब दिया। सभी विजेता बच्चों को परिषद द्वारा सम्मानित किया गया।

 स्कूल की प्रबंध कमेटी ने परिषद के आए हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया और परिषद द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए सराहना की। विश्व बंधु गुप्ता उपाध्यक्ष संस्कार ने बताया कि वीर सावरकर जयंती के उपलक्ष्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दड़बा कलां में भी प्रकल्प प्रमुख बसंत पारीक के निर्देशन में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को वीर सावरकर के जीवन परिचय के बारे में बताया और परिषद द्वारा समय-समय पर महान व्यक्तियों के जयंती और बलिदान दिवस पर उनके लिए आयोजन आयोजित किए जाते है। आज के प्रोग्राम में स्कूल चेयरमैन राम सिंह यादव, प्रांतीय संयोजक स्वच्छता हरबंस नारंग, एसपी ग्रोवर सचिव, सविता बंसल महिला प्रमुख, राज गुप्ता, मीना गोयल, गंगाधर वर्मा, गोकुल थेपड़ा, भगवानदास बंसल, महावीर अग्रवाल, स्कूल प्रिंसिपल अनीता यादव, सर्वोत्तम शर्मा सहित सभी स्टाफ सदस्य तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।