Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारत-पाक की सेना साथ मिलकर करेगी अतंक का सामना काम…

ये तो सभी जानते हैं की भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते कैसे हैं, वो बात अलग है की नयी सरकार के साथ नया दौर आया है, और दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधर से रहे हैं…

इस बात का सबूत हाल ही में हुई एक घटना से हुआ, जी हां भारत और पाकिस्तान की सेना ने पहली बार शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के बड़े आतंकवाद रोधी सैन्य अभ्यास में हिस्सा लिया.

भारत-पाक की सेना साथ कर रही है ट्रेनिंग 

इस इस संयुक्त सैन्य अभ्यास का मकसद आतंकवाद और कट्टरपंथ के बढ़ते खतरे से निपटना और आपसी सहयोग बढ़ाना है. बताया जा रहा है कि यह संयुक्त अभ्यास रूस के चेबरकुल में 22 अगस्त से शुरू हो चुका है और 29 अगस्त तक चलेगा. 

मालूम हो कि यह पहला मौका है जब जून 2017 में एससीओ का पूर्ण सदस्य बनने के बाद भारत पहली बार इस सैन्य अभ्यास में शामिल हो रहा है. फिलहाल इस अभ्यास में भारत के 200 जवानों ने हिस्सा लिया है. 

पाकिस्तान भी 2017 में एससीओ का सदस्य बना था. चीनी मीडिया ‘ग्लोबल टाइम्स’ का कहना है कि संयुक्त सैन्य अभ्यास में चीन, रूस, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान, भारत और पाकिस्तान के कम से कम 3000 सैनिक शामिल हैं.