Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जीत के बाद इमरान खान बोले -‘इंसानियत का पाकिस्तान बनाने की कोशिश’

पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ( PTI) सरकार ने जीत हासिल की है. सियासी पिच पर दो दशक से ज्यादा संघर्ष करने के बाद पाकिस्तान के भावी पीएम इमरान खान ने नवाज शरीफ को अपनी रिवर्स स्विंग से क्लीन बोल्ड कर ही दिया.

पाकिस्तन के नए पीएम बने इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने चुनाव परिणामों पर कहा है कि उनकी पिछले 22 सालों की मेहनत रंग लाई. उन्होंने कहा कि वह इंसानियत का पाकिस्तान बनाने की कोशिश होगी.’

उन्होंने बताया कि वह किस तरह का पाकिस्तान देखना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि ‘पाकिस्तान को भ्रष्टाचार ने कमजोर किया. हमारे देश में कमजोर तबके के लोग भूखे मर रहे हैं. कमजोर तबके को उठाने की कोशिश होगी. किसानों के लिए योजनाएं लाएंगे. पाकिस्तान में आधी आबादी गरीबी रेखा से नीचे. मुल्क की पहचान गरीबों से है.’