Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

घनी और बड़ी शेप वाली दाढ़ी के लिए कर रहें हैं मसक्क्त, अपनाए ये गजब की टिप्स

किसी भी व्यक्ति के लुक में चेहरा काफी मायने रखता है क्योंकि सबसे पहले उसी पर नजर जाती है। महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों का चेहरे पर ध्यान देना और जरूरी इसलिए हो जाता है क्योंकि उनके चेहरे पर दाढ़ी होती है।आजकल घनी दाढ़ी फैशन में है।

घनी दाढ़ी और घनी मूंछों से किसी भी मर्द का आकर्षण दोगुना हो जाता है। आजकल फिल्म स्टार्स के बीच भी स्टाइलिश घनी दाढ़ी का क्रेज चल रहा है। ऐसे में अगर आप भी आप चेहरे पर घनी दाढ़ी के लिए तरसते रहते हैं और चाहकर भी घनी दाढ़ी नहीं आती तो आगे की स्लाइड्स में जानें आपको क्या करना चाहिए… 

अपनाए ये टिप्स

नींबू का एक आसान सा चंद मिनटों का नुस्खा आपकी घनी दाढ़ी की चाहत को कुछ ही दिनों में पूरा कर देगा। आपके चेहरे पर होगी घनी और शानदार दाढ़ी जिसे आप अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए मनचाहे तरीके से ट्रिम कर सकते हैं। 

इसके लिए आपको ये उपाय करने होंगे सबसे पहले दालचीनी पाउडर में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे रोज उस जगह पर लगाएं जहां दाढ़ी के बाल कम आते हैं या नहीं आते। इस पेस्ट को कम से कम 20 मिनट तक लगाए रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें।

कुछ देर बाद नारियल के तेल में थोड़ा पानी मिलाकर उस जगह पर अच्छी तरह मालिश करें। नींबू और दालचीनी का ये नुस्खा दाढ़ी के बालों को बढ़ा देता है। इससे दाढ़ी वाली जगह पर रुके हुए सेल्स खुल जाएंगे और चेहरे की कोशिकाओं में रक्त संचार भी बढ़ेगा। 

ये एक्टर करने वाले हैं “मम्मी की शादी”, ऐसे करने वाले हैं धमाल