Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कांग्रेस में शामिल हुए हार्दिक पटेल, कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली। आरक्षण की मांग को लेकर पाटीदार आंदोलन से अपनी पहचान बनाने वाले हार्दिक पटेल 12 मार्च को कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। कांग्रेस में जाते ही हार्दिक पटेल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति वफादारी दिखाने लगे। उन्होंने राहुल गांधी को लेकर कहा कि, “राहुल गांधी जैसा कहेंगे, अब वैसा ही करूंगा।”

लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस गुजरात में 58 साल बाद वर्किंग कमेटी की बैठक कर रही है। इसी मौके पर राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी की मौजूदगी में हार्दिक पटेल ने कांग्रेस की सदस्यता ली।

बता दें कि पहले यह बैठक 27 फरवरी को होनी थी लेकिन बालाकोट में हुए एयरस्ट्राइक के कारण और उसके बाद हुए तनाव के कारण ये टल गई थी। कांग्रेस के लिए गुजरात इसलिए भी अहम हैं क्योंकि यह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी का गृहनगर है।

कांग्रेस में जाने के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि हार्दिक पटेल गुजरात के जामनगर से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में जामनगर की 7 विधानसभा सीटों में से 4 पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। बीजेपी को केवल 3 सीट से संतोष करना पड़ा था। इसी प्रदर्शन को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस हार्दिक को जामनगर से उम्मीदवार बना सकती है।