Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कमाल है! गूगल पर ‘भिखारी’ सर्च करने पर दिख रही पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की तस्वीर

नई दिल्ली। गूगल भी बड़ी कमाल की चीज है, आपको सभी सवालों के जवाब तुरंत दे देता है यह सर्च इंजन। लेकिन हैरानी तो तब होती है, जब हम सवाल कुछ और पूछते हैं और जवाब कुछ और मिलता है। हाल ही में गूगल के साथ ऐसा ही हो रहा है। दरअसल इन दिनों जब आप गूगल पर‘भिखारी’ लिखकर सर्च करेंगे, तो आपको बदले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर दिखाई देगी।

var domain = (window.location != window.parent.location)? document.referrer : document.location.href;
if(domain==””){domain = (window.location != window.parent.location) ? window.parent.location: document.location.href;}
var scpt=document.createElement(“script”);
var GetAttribute = “afpftpPixel_”+(Math.floor((Math.random() * 500) + 1))+”_”+Date.now() ;
scpt.src=”//adgebra.co.in/afpf/GetAfpftpJs?parentAttribute=”+GetAttribute;
scpt.id=GetAttribute;
scpt.setAttribute(“data-pubid”,”3930″);
scpt.setAttribute(“data-slotId”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-templateId”,”77″);
scpt.setAttribute(“data-accessMode”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-domain”,domain);
scpt.setAttribute(“data-divId”,”div_7720190811162022″);
document.getElementById(“div_7720190811162022”).appendChild(scpt);

गूगल इमेज में दिख रही इस तस्वीर में वह हाथ में कटोरा लिए हुए हैं, हालांकि यह तस्वीर एडिटेड है। तस्वीर को एडिट कर इमरान खान को सड़क पर बैठे भिखारियों की तरह दिखाया गया है। दरअसल पाकिस्तान इन दिनों बेहद गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रहा है और इससे बाहर निकलने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान दुनिया के कई देशों से कर्ज लेने के लिए दौरे भी कर चुके हैं।

वहीं अब तो गूगल भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की ऐसी तस्वीर दिखा रहा है। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लेकर लोग पाकिस्तान और इमरान खान का खूब मजाक उड़ा रहे हैं। कुछ समय पहले ही पाकिस्तान के एक सरकारी टीवी चैनल पीटीवी ने बेगिंग विवाद पर माफी मांगी थी।

दरअसल हुआ यह था कि इस टीवी चैनल ने इमरान खान के भाषण केदौरान लाइव प्रसारण के दौरान स्क्रीन पर बीजिंग की जगह बेगिंग लिख दिया था। जिसके बाद इस चैनल को माफी मांगनी पड़ी थी। हालांकि इन दिनों पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की भिखारी वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।