Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सोने की कीमतों ने तोड़ा 7 साल का रिकार्ड, जानिए 10 ग्राम की कीमत…

विदेशी बाजारों में रही तेजी के बीच घरेलू स्तर पर वैवाहिक जेवराती मांग बढऩे से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 125 रुपये चमककर करीब सात साल के उच्चतम स्तर 33,325 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी कम होने से चाँदी 250 रुपये फिसलकर 39,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

विदेशी बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 4.20 डॉलर की तेजी के साथ 1,283.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.2 डॉलर लुढ़ककर 1,282.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक में ब्याज दर स्थिर रखने के फैसले की संभावना से पीली धातु की चमक बढ़ी है लेकिन दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूत स्थिति से इसकी बढ़त सीमित रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.04 डॉलर चढ़कर 15.29 डॉलर प्रति औंस पर रही।

वैश्विक तेजी के बीच स्थानीय बाजार में जेवराती मांग आने से सोना स्टैंडर्ड 125 रुपये की बढ़त के साथ आज 33,325 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतना ही चमककर 33,175 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि 25,500 रुपये पर स्थिर रही। चांदी की औद्योगिक मांग घटने से चांदी हाजिर 39,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। चांदी वायदा भी 265 रुपये की गिरावट के साथ 38,875 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 77 हजार और 78 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर टिके रहे। दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपये में) इस प्रकार रहे :

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 33,325
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 33,175
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 39,850
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 38,875
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 77,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 78,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 25,500