Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

Hero ने लॉच की तीन इलेक्ट्रिक साइकिल्स, फीचर देख आप भूल जाओगे बाइक…

देश मे बढ़ रही पेट्रोल की कीमत से आम आदमी उदास है ​इस लिए आपकी इस चिंता को दूर करने के लिए हम आपके सामने ले कर आये है पैडल और बैटरी दोनों से चलती साइकिल जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार उपयोग कर सकते हैं आप चाहे तो साइकिल चला सकते है. अगर थक गये हो तो आप इसे  इलेक्ट्रिक बाइक मोड मे डाल सकते है. आइये जानते है Hero की इन तीन इलेक्ट्रिक साइकिल्स के बारे मे क्या है फीचर और कीमत.

GoZero Mobility One

  • कीमत: GoZero Mobility One की कीमत 32,999 रुपये है.
  • माइलेज: Go Zero Mobility के अनुसार One सिंगल चार्ज पर 60 किलोमीटर का रेंज देती है.
  • बैटरी: Go Zero One में पावर के लिए 400Wh की लिथियम बैटरी लगायी गयी है.
  • चार्जिंग: Go Zero One को फुल चार्ज करने में 3.5 घंटे का समय लगता है.
  • मोड्स: Go Zero One में मल्टी मोड्स दिए गए हैं. इनमें थ्रॉटल, पैडल असिस्ट, क्रूज मोड, वॉक मोड और मैनुअल पैडल शामिल हैं.
  • फीचर्स: Go Zero Mobility One में LCD डिस्प्ले, थ्रॉटल, वाटरप्रुफ कनेक्टर्स, पैडल असिस्ट सेंसर, इंटीग्रेटेड कंट्रोलर, डिस्क ब्रेक, 250 वाट टॉर्क मोटर लगाया गया है.

Hero Lectro EZephyr के फीचर 

  • कीमत: Hero Lectro EZephyr का प्राइस 26,999 रुपये है.
  • माइलेज: Hero cyclesका दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर Lectro EZephyr, 35 किलोमीटर तक रास्ता तय करेगी.
  • बैटरी: Hero Lectro EZephyr में 36V/250W की बैटरी लगायी गयी है.
  • चार्जिंग: Hero Lectro EZephyr को फुल चार्ज होने में 3.4 घंटे का टाइम लगता है.
  • मोड्स: Lectro EZephyr इलेक्ट्रिक साइकिल में 7-स्पीड गियर लगाये गये हैं. इसमें दिए गए Walk Mode को एक्टिव करने पर यह 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच जाती है.

Hero  Go Zero Mobility Mile के फीचर

  • कीमत: Go Zero Mobility Mile की सभी टैक्स के बाद इसकी कीमत 29,999 रुपये है.
  • माइलेज: Go Zero Mobility के मुताबिक Mile सिंगल चार्ज पर 45 किलोमीटर का रेंज देती है.
  • बैटरी: Go Zero Mile में पावर के लिए 300Wh की लिथियम बैटरी लगायी गयी है.
  • चार्जिंग: Go Zero Mile को फुल चार्ज करने में 3.5 घंटे का टाइम लगता है.
  • मोड्स: Go Zero Mile में मल्टी मोड्स दिए गए हैं. इनमें थ्रॉटल, पैडल असिस्ट, क्रूज मोड, वॉक मोड और मैनुअल पैडल शामिल हैं. इन सभी इलेक्ट्रिक बाइक का उपयोग कर आप इस महंगाई के समय मे अपने पैसे बचा सकते है.