Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ग्यारह दिन बाद भी नहीं मिला न्याय,कप्तान से लगायी गुहार

फ़िरोज़ाबाद|

ग्यारह दिन बाद भी न्याय के लिए भटक रही है बेटी आज फ़िरोज़ाबाद के पुलिस कप्तान के दरवार में पहुँची…जहां से न्याय की उम्मीद पीड़िता को दी गई है|

ये है पूरा मामला ?

  • मामला फ़िरोज़ाबाद के जसराना थाना का है जहाँ आज से ग्यारह दिन पूर्व शौच को गयी युवती के साथ पांच लोगों ने दरिंदगी की, इन दरिंदो का मन इतने से भी नही भरा तो लड़की को सिगरेट से जताले हुए उसको सराव पीने को मजबूर किया इसका बलात्कार किया फिर सराव की बोतल को ही सरीर में डाल दिया|
  • इन दरिंदो के पक्ष में आखिर फ़िरोज़ाबाद पुलिस क्यो? सामूहिक बलात्कार जैसे अपराध के बाद भी पीड़िता को न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है इतना ही नही पुलिस पर पीड़िता के ही परिजनों को थाने में रखकर पीटने का भी आरोप बलात्कार पीड़िता ने लगाया है|
  • पीड़ित पर लगातार मामला खत्म करने का दबाव स्थानीय पुलिस बना रही है| पुलिस ने पीड़िता की चचेरी बहन और भाई को घर से उठाया इसके बाद बिना महिला पुलिस को साथ लिए पूछताछ की साथ ही मारपीट भी की|
  • कस्टडी में इस तरह की मारपीट को उच्चाधिकारी सिरे से नकार रहे है साथ ही अपराधियो पर सख्त कार्यवाही की बात भी कहते नजर आ रहे है पर पीड़िता व उसके घर बाले इस बात का सीधा आरोप पुलिस पर लगा रहे है

परिजनों ने लगाया आरोप

परिजनों का आरोप यह भी है कि आज ग्यारह दिन बाद भी दर्ज fir रिपोर्ट कॉपी भी पीड़ित परिवार को नही मिल सकी है| आखिर पोलिस की इस तरह की कार्यशैली की बजह क्या है ? क्या पुलिस अपराध को छिपाकर अपराध खत्म करने के उपाय तलास चुकी है ?