Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पाकिस्तान को कश्मीर मसले पर एक और झटका, जानें फ्रांस ने क्या कहा

 

 

इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मुद्दे पर पाकिस्तान को एक और झटका लगा है। अब फ्रांस ने भी इसे द्वीपक्षीय मुद्दा बताया है। फ्रांस का कहना है कि इसे दोनों देशों को मिलकर बातचीत के जरिए सुलझा लेना चाहिए।

फ्रांस के विदेश मंत्री ज्या-य्वेस ले ड्रियन ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी से फोन पर हुई बातचीत में कहा कि स्थायी शांति कायम करने के लिए दोनों देश द्विपक्षीय राजनयिकक वार्ता के दायरे में रहकर इस विवाद को हल करें ।

बयान में कहा गया है कि फ्रांस दोनों देशों से आह्वान करता है कि वे संयम बरते, सैन्य गतिविधियां कम करें और सामान्य स्थिति को बनाए रखें। तनाव बढ़ाने वाले कदमों से दूर रहना जरूरी है। इस बीच बांग्लादेश ने भी इसे एक बार फिर भारत का आंतरिक मामले बताया है।