Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

‘वन’ और ‘बाघ’ एक-दूसरे के नैसर्गिक संरक्षक : योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) राष्ट्रीय पशु बाघ (Tiger) के संरक्षण को लेकर संवेदनशील है। योगी सरकार ने बाघ संरक्षण के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए चित्रकूट के रानीपुर में प्रदेश का चौथा टाइगर रिजर्व बनाने का निर्णय लिया है। यह टाइगर रिजर्व बहुत जल्द अस्तित्व में आने जा रहा है,  जिससे बाघों का संरक्षण और उनकी संख्या संख्या में इजाफा हो सके।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस (International Tiger Day) के अवसर पर बाघ और वन के संरक्षण पर जोर दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘वन’ और ‘बाघ’ एक-दूसरे के नैसर्गिक संरक्षक हैं। बाघों के बिना वन का अस्तित्व संभव नहीं है और न ही बिना वन के बाघ रह सकते हैं।