Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लघु सचिवालय में ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ पड़ाव डालेंगे किसान: लखविंद्र सिंह किसानों की मुआवजा राशि 258 करोड़ को लेकर लगेगा धरना

सिरसा कपास के किसानों का 2020 का फसल मुआवजा जो कि 258 करोड़ से कम कर सरकार द्वारा 64.91 करोड़ जारी करने के आदेश दिए गए हैं। सरकार सिरसा जिला के किसानों का 193.69 करोड़ रूपये  हजम करना चाहती है, जिसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उक्त बातें भारतीय किसान एकता बीकेई अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने 16 जनवरी को लगाए जाने वाले पक्का मोर्चा को लेकर दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए कही। लखविंद्र सिंह औलख ने सोमवार को गांव रघुआना

ढाणियां, साहुवाला प्रथम, खुइयां नेपालपुर, भागसर, खाईशेरगढ़ गांवों में जाकर किसानों को ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ मोर्चे में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि सरकार की नीयत में खोट है, जिसके चलते बार-बार किसानों के साथ वायदाखिलाफी की जा रही है। सरकार की वायदाखिलाफी को लेकर ही लघु सचिवालय में पक्का मोर्चा लगाया जा रहा है और जब तक किसानों की बीमा क्लेम की राशि नहीं मिल जाती, किसान यहां से टस से मस नहीं होंगे। इस मौके पर गुरलाल भंगू, लाभ सिंह, जगजीत सिद्धू, प्रकाश सिंह साहुवाला, लीला सिंह, सुक्खा सिंह, बच्चन सिंह रूघुआना, राजू सिंह, महेंद्र सिंह, बाबा पाल सिंह, लाला सिंह खुइयां नेपालपुर, मनजीत सिंह, हंसराज, रोहताश कुमार सहित अन्य किसान मौजूद रहे।