Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

प्रसिद्ध साहित्यकार पद्मश्री मंजूर एहतेशाम नहीं रहे news in hindi

[ad_1]

भोपाल. प्रसिद्ध साहित्यकार मंज़ूर एहतेशाम हमारे बीच नहीं रहे. उनका इंतकाल हो गया. साहित्य सेवा के लिए उन्हें पद्मश्री सहित कई पुरस्कारों से नवाज़ा गया था. उनका जाना साहित्य जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है. मंज़ूर एहतेशाम का भोपाल से नाता था. उनका जन्म यहां 3 अप्रैल 1948 को हुआ था. वो बड़े कहानीकार और साहित्यकार थे. मंजूर साबह की शिक्षा देश के प्रतिष्ठित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से हुई. साल 1976 में उनका पहला उपन्यास ‘कुछ दिन और’ प्रकाशित हुआ. हालांकि, उससे 3 साल पहले 1973 में उनकी पहली कहानी रमजान की मौत प्रकाशित हो चुकी थी. मंजूर साहब के बशारत मंज़िल और पहल ढलते कई कहानियों और उपन्यास में से दो ऐसे उपन्यास थे जो उनके अपने शहर भोपाल से वास्ता रखते थे. इन दोनों उपन्यासों में उन्होंने नवाबी दौर के बाद भोपाल की बदलती परंपराओं पर फोकस था.

मंजूर एहतेशाम के उपन्यास

कुछ दिन और

सूखा बरगद

पहर ढलते

बशारत मंजिल

दास्तान-ए-लापता

कहानी

रमजान की मौत

तमाशा

तसबीह

पुरस्कार

पद्मश्री-2003

श्रीकांत वर्मा स्मृति सम्मान

वागीश्वरी पुरस्कार

वीर सिंह देव पुरस्कार

पहल सम्मान

Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-

स्मृति लेखः संसार को संगीत से सजाकर दिलों में बस गए श्रवण राठौड़!

डाॅ प्रदीप भटनागरः पद्मश्री नरेन्द्र कोहली का जाना एक युग का अंत तो है ही….

थाईलैंड में बीयर की बोतलों से बना है प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर

[ad_2]
Source link