Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जानिए कोरोना वायरस के फैलने की असल वजह, जाने इससे जुड़े तथ्य…

भारत में केरल राज्य में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आये है इस कारण इससे बचाव के उपाय और तरीको से सभी को समय समय पर अवगत कराया जा रहा है लेकिन आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है इस वायरस के फैलने की मुख्या वजह के बारे में जिससे ये फैलता है या पनपता है

वायरस वुहान में एक सीफूड मार्केट में अवैध रूप से बेचे गए (चमगादड़ और सांप) जैसे वन्यजीवियों से उभरा और मानव से मानव संपर्क के माध्यम से फैला है।  

इस वायरस के फैलने के कई कारक है जिनमे से एक ये है की यह कई तरह से चमगादड़ से फैलने वाले कोरोना वायरस से संबंधित है। इसे फ़ैलाने के लिए चमगादड़ इस बीमारी के प्राथमिक वाहक हैं।

SARS-CoV बाजारों में गीली जगहों पर जानवरों से मनुष्यों में संचारित होता है और MERS-CoV मनुष्यों से ऊंटों में संचारित होता है। दोनों ही स्थितियों में इनका प्रमुख वाहक चमगादड़ ही है।

Related image

SARS-CoV और MERS-CoV ऊपरी वायुमार्ग कोशिकाओं की तुलना में इंट्रापल्मोनरी उपकला कोशिकाओं को प्रभावित करते हैं। इस प्रकार संचरण, इस बीमारी से गंभीर तरीके से संक्रमित रोगियों से होता है न कि हल्के-फुल्के संक्रमण से ग्रस्त रोगियों से। 2019-nCoV SARS-CoV (मानव एंजियोटेंसिन-परिवर्तित एंजाइम 2 (hACE2,) के रूप में एक ही सेल्युलर रिसेप्टर का उपयोग करता है।

इस संक्रमण से बचने के लिए अभी भी कई शोध कार्य चल रहे है और इसकी फ़ैलाने और बचाव की पुष्टि टूर पर कोई वजह सामने नहीं आयी है लेकिन सरकार द्वारा समय समय पर एडवाइजरी जारी कर इससे बचाव के तरीके बताये जा रहे है जिसे फॉलो कर भी सुरक्षित रह सकते है।