Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एटा पुलिस ने बरामद की दो करोड़ की एल्कोहल

एटा|

  • अपराध और अपराधों को ले एटा के तेज तर्रार एसएसपी अशीष तिवारी ने जनपद के सभी थानाध्यक्षों को अपराध रोकने के लिए अधीनस्थों को शख्त निर्देश दिए है कि अपराधी पुलिस से बच कर ना निकल पाये अपराधी की जगह सिर्फ जेल में है।
  • इसी को लेकर जनपद एटा के थाना सकीट पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए करोड़ों कीमत की साढ़े छह हजार लीटर अवैध रेक्टिफाइड स्प्रिट बरामद करने के साथ ही दो शातिर तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त ट्रक, फर्जी नम्बर प्लेट के साथ साथ फर्जी कागजात भी बरामद किये है।
  • चावल की बोरियों में छिपाकर तस्करी के लिए ले जाये जा रहे इथाइल अल्कोहल से करीब 2 करोड़ रुपये की शराब बनाई जा सकती थी। थाना सकीट पुलिस और स्वाट टीम को मिली सूचना के बाद पुलिस ने आसपुर मोड़ पर चैकिंग के दौरान घेराबंदी करते हुए तस्करी को ले जाई जा रहे इथाइल अल्कोहल को बरामद कर लिया।
  • शातिर तस्कर इसे ट्रक में पुलिस और आबकारी टीम की चैकिंग से बचाने के लिए चावल की बोरियों के बीच छिपाकर ले जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक से 180 बोरे चावल भी बरामद किया है।
  • अल्कोहल तस्कर इसे गाजियाबाद से तस्करी कर गोरखपुर ले जा रहे थे। पुलिस का कहना है कि बरामद की गये अल्कोहल से करीब 2 करोड़ रुपये की शराब बनायी जा सकती थी। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किये गये दोनों तस्करों से पूछताछ कर अल्कोहल की तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।