Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एटा का लाल BSF जवान राजेश यादव पुलवामा में हुआ शहीद,गाँव में पसरा मातम

संवाददाता/एटा|
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए जनपद एटा का एक और लाल बीएसएफ जवान राजेश यादव शहीद हो गया है। राजेश शहीद के शहीद होने की सूचना मुलते ही परिवार सहित समूचे गाँव में मातम का माहौल है। हर किसी के जुबान पर शहीद राजेश का ही नाम है। परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल है। शहीद राजेश पांच बहिन भाइयों में एकलौता भाई था। शहीद के पिता एक साधारण किसान है और गाँव ही रहते है। बताया जा रहा है के आज देर शाम तक शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गाँव रेजुआ पंहुचा सकता है। 

गाँव में पसरा सन्नाटा

  • जनपद एटा के कोतवाली क्षेत्र जलेसर के गाँव रेजुआ के रहने वाले बीएसएफ जवान राजेश यादव कल जम्बू कश्मीर में आतंकवादियो से लोहा लेते हुए शहीद हो गए । जिसकी सूचना जैसे ही परिवार को मिली तो परिवार सहित पूरे गाँव में मातम का छा गया है।
  • राजेश यादव के शहीद होने की सूचना जैसे ही उनके गाँव में मिली वैसे ही गाँव में सन्नाटा छ गया। सिर्फ गाँव ही नहीं आस पास के कई गाँवों में उनके शहीद होने की सूचना पर मातम का माहौल है। और तभी से लगातार आस पास के गाँवो से लोग उनके गाँव पहुंच गए है।
  • जब हमने शहीद के पिता से बात की तो उन्होंने बताया कि मुझे अपने बेटे के शहीद होने पर गर्व है। लेकिन अभी मेरे पास शादी के लिए दो बेटियां है। उनकी कैसे शादी कर पाउँगा। क्यों कि पूरे घर का खर्चा शहीद राजेश ही चलते थे।
  • बताया जाता है कि शहीद राजेश की शादी दो बर्ष पूर्व जनपद एटा के ही गाँव कासौन की श्वेता से हुई है।  अभी उनके पास की बच्चा भी नहीं है। लोगो की माने तो शहीद राजेश बहुत ही अच्छे व्यक्तित्व के धनि थे वह जब भी अपने गाँव छुट्टी पर आते थे तब गाँव के सभी लोगो से आदर भाव के  साथ मिलते थे।
  • वही लोगो की माने तो उनका पार्थिव शरीर देर शाम तक आने की संभावना है। उसके बाद उनका पुरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा।