Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मीरजापुर में मुर्गा खाने से आठ लोग बीमार

 

 

मीरजापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र के कर्मा ग्राम में मेहमाननवाजी में मुर्गा खाने से रिश्तेदार सहित एक ही परिवार के कुल आठ लोग बीमार हो गए।

करमा ग्राम निवासी पूर्व प्रधान बाबूलाल का पुत्र गोविंद दो दिन पूर्व बोरवेल के कुंड में गिरकर चोटिल हो गया था। जिसको देखने के लिए गुुरूवार की शाम बाबूलाल के दो साले, सरहज व बहू के नाना आए हुए थे। शाम को मेहमानों के लिए भोजन में मुर्गा पकाया गया था। गुरुवार लगभग नौ बजे भोजन के बाद घबराहट, मिचली व कपकपी से लोग घबरा गए। सभी को स्थानीय चिकित्सालय में उपचार के लिए ले जाया गया। किंतु ठीक न होने पर उन्हें लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर वाराणसी रेफर कर दिया गया। जहां सभी का उपचार चल रहा है।

बीमार हुए लोगों में बाबू लाल (55), उनका पुत्र दीपक (25), पुत्रवधू आरती (22), पड़ोसी रमेश, बाबू लाल के दो साले रामजी (60) व ऊधम (42) पुत्र हीरा निवासी ग्राम जमालपुर नारायणपुर, रामजी की पत्नी (55), कन्हैया (75) निवासी फरहदा आरती है। परिजनों के अनुसार मुर्गा स्थानीय बाजार के पथरौरा ग्राम स्थित मुर्गा फार्म से खरीदा गया था।