Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एफिल टावर की बिकी सीढियां, कीमत जान उड़ जायेंगे होश

पेरिस: फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित एफिल टावर दुनिया के 7 अजूबों में शामिल है. इस टावर को दुनिया भर में  पेरिस की पहचान कहा जाता है और इसे देखने के लिए हर साल दुनिया भर से करोड़ों पर्यटक पेरिस आते है.

लेकिन अब इस मशहूर टावर की सीढ़ियों के एक हिस्से को नीलाम कर दिया गया है और इस नीलामी के बदले सरकार को जो रकम प्राप्त हुई उसे सुनकर आप दंग ही रह जायेंगे. 

36 लाख रुपये में नीलाम हुई सीढियां

एफिल टावर की इन सीढ़ियों को एक जबरदस्त नीलामी के दौरान तक़रीबन 170,000 यूरो यानी करीब एक करोड़ 36 लाख रुपये में नीलाम किया गया है. यह रकम बिक्री से पहले अनुमानित की गई कीमत से तक़रीबन तीन गुना ज्यादा है. इन सीढ़ियों को मध्य-पूर्व के एक कलेक्टर ने 170,000 यूरो की यह मोटी रकम चुका कर ख़रीदा है.

जबकि इन सीढ़ियों को नीलाम करा रहे नीलामी घर आर्टक्यूरियल इन सीढ़ियों की अनुमानित राशि 40,000 से 60,000 यूरो के बीच आने का अनुमान लगाया था.

आपको बता दें कि 13 कदमों की ये सीढ़ियां एफिल टावर की  दूसरी और तीसरी मंजिल के बीच नहीं हुई है और अब तक एक निजी कनाडाई संग्रह का हिस्सा थी. इन सीढ़ियों की ऊंचाई करीब  4.3 मीटर है. आपको बता दें कि एफिल टावर को 1889 में फ्रांस के महान इंजीनियर   गुस्ताव एफिल ने तैयार किया था. इसकी कुल ऊंचाई 324 मीटर है.