Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रायबरेली में मिड डे मील खाने से 50 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

रायबरेली। मिड डे मील का खाना खाने से मंगलवार को करीब 50 छात्राओं की ​तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है।

मामला बछरांवा के राजकीय आश्रम पद्धत्ति विद्यालय का है, जहां मंगलवार को छात्राओं को मिड डे मील परोसा गया था। बताया जाता है कि भोजन में छात्राओं को राजमा, चावल और रोटी दी गई थी। इसे खाने के बाद छात्राओं की तबीयत खराब होने लगी। सभी ने उल्टी, सिरदर्द, पेट दर्द और सीने में दर्द की शिकायत की। कुछ छात्राएं तो बेहोश भी हो गई। सभी को तुरंत बछरांवा के सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है।

सीएचसी अधीक्षक डॉ. एके जैसल ने बताया कि करीब 50 छात्राओं कोइसीएचसी में भर्ती कराया गया है। दूषित पानी और भोजन की वजह से छात्राओं की ​तबीयत बिगड़ी है। सभी का इलाज किया जा रहा है। मामले की जांच कराई जाएगाी।