Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बिना डाॅक्टर की पर्ची के न बेचे एनडीपीएस दवाः मदन बजाज

सिरसा।(सतीश  बांसलपुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन से हुई मीटिंग के बाद लिए गए निर्णय को अब जिला सिरसा कैमिस्ट एसोसिएशन ने लागू करने की प्रकिया शुरू कर दी हैं। इस संबंध में आज सिरसा कैमिस्ट एसोसिएशन ने सभी कैमिस्टों से अपील भी की है। एसोसिएशन प्रधान मदन बजाज ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया हैं जो हर जगह  दौरा कर रही हैं। बजाज ने सभी दवा विक्रेताओं से आह्वान किया है कि युवा पीढ़ी के हित को देखते हुए कोई भी कैमिस्ट बिना डाॅक्टर की पर्ची के एनडीपीएस दवा बेचें, ताकि युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सके।

माताजी  राजकुमारी सेठी को श्रद्धांजलि दी 

सिरसा । रिटायर्ड डीसीपी महेंद्र सेठी, प्रवीण सेठी व नैशनल कालेज के पूर्व छात्र नेता प्रवेश सेठी की माताजी श्रीमती राजकुमारी सेठी (धर्मपत्नी स्वर्गीय केवल कृष्ण सेठी) का बीते दिन निधन हो गया । वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थीं और हिसार के जिंदल हॉस्पिटल में उपचाराधीन थीं । उनका अंतिम संस्कार खैरपुर की शिवपुरी में किया गया। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए इनेलो के जिला प्रधान कश्मीर सिंह करीवाला, एसएस बोर्ड के पूर्व चेयरमैन अमीर चावला, पूर्व जिला पार्षद विनोद बैनीवाल, हरपाल कासनियां, पूर्व पार्षद रोशन डांग, पूर्व पार्षद विनोद बजाज निप्पी, पूर्व पार्षद ओमप्रकाश फुटेला, भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के प्रतिनिधि श्याम बजाज, गांव अलीकां के नंबरदार संजय मैहता एडवोकेट, वेद भारती, मनोहर मैहता, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आनंद बियानी, युवा कांग्रेस के जिला प्रधान नवदीप कंबोज, गांव खाई शेरगढ़ के पूर्व सरपंच सहीराम सहारण, गांव मोरीवाला के पूर्व सरपंच काला सिंह, आढ़ती एसोसिएशन और श्री अमरनाथ सेवा समिति के पदाधिकारियों सहित नगर की अनेक धार्मिक, सामाजिक और व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उमड़े। स्वर्गीय राजकुमारी सेठी धार्मिक प्रवर्ति की महिला थीं और अपने मिलनसार स्वभाव की वजह से पूरे क्षेत्र में जानी जाती थीं ।