Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जल संरक्षण की दिशा में करें बेहतर कार्य : उपायुक्त पार्थ गुप्ता – उपायुक्त ने बैठक में जल शक्ति अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

सिरसा, 24 नवंबर।।।।।(सतीश बंसल)
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि भविष्य में पानी की जरूरत को पूरा करने तथा पानी की गुणवत्ता बनाए रखने के
लिए जल संरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य करना होगा। इस कार्य में व्यापक स्तर पर जनभागीदारी की भी
आवश्यकता रहेगी। सरकार ने जल शक्ति अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत जल संरक्षण के लिए लोगों
को जागरूक करना, परंपरागत तालाबों व जलाशयों का संरक्षण, भू-जल रिचार्ज, वाटरशेड डेवलपमेंट, पौधारोपण व
अन्य ऐसी गतिविधियां जिससे पानी की बचत हो, चलाई जाएं।
उपायुक्त वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में जल शक्ति अभियान व अटल भू-जल योजना के
तहत जिला में विभिन्न विभागों के माध्यम से करवाई जा रही गतिविधियों व कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे
थे। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए पौधरोपण, तालाबों की सफाई, रूफटॉप सोखते गढ्ढे सहित विभिन्न
कार्यों का जो लक्ष्य दिया गया है, उसे संबंधित विभाग जल्द पूरा करें ताकि इन कार्यों का परिणाम धरातल स्तर पर
दिखाई दे। सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से लक्ष्यों को निर्धारित अवधि में पूरा करें और किए गए कार्यों
की प्रगति रिपोर्ट पोर्टल पर अवश्य अपलोड करना सुनिश्चित करें, ताकि जिला की रैकिंग भी अच्छी बनी रहे।
उपायुक्त ने बताया कि जल संरक्षण एवं वर्षा जल संग्रहण के तहत विभिन्न विभागों के माध्यम से जिला में लक्ष्य
से अधिक अब तक 710 कार्य हुए हैं। परंपरागत जल निकाय के नवीनीकरण संबंधी 87 कार्य पूरा हो चुके हैं। इसी
प्रकार पुन: उपयोग एवं पुनर्भरण संरचना के तहत अब तक 541 कार्य पूरा हो चुके हैं व वाटरशेड संबंधी दो कार्य

पूर्ण किए जा चुके हैं तथा गहन वनीकरण के तहत 9 लाख 43 हजार 890 पौधे लगाए  गए हैं। इसी प्रकार जल
संरक्षण के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम व किसान मेला के तहत भी लक्ष्य से अधिक 523 कार्य किए जा चुके हैं। उन्होंने
कहा कि बागवानी, पंचायती राज, सिंचाई, वन विभाग, जनस्वास्थ्य, कृषि व शिक्षा विभाग ने इस अभियान के
तहत अच्छा कार्य किया है तथा अपने लक्ष्य भी पूरे कर लिए हैं। इसके अलावा जिन विभागों के लक्ष्य अभी शेष हैं,
वे भी अपने कार्यों को जल्द पूरा कर लें। पंचायत राज संस्थाओं के अधिकारी नई पंचायत के गठन के साथ ही
मनरेगा के कार्यों में तेजी लाएं तथा जल संरक्षण संबंधी कार्यों को भी मनरेगा योजना के तहत पूरा करवाएं।
संबंधित विभाग अधिक से अधिक आईईसी गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को जल संरक्षण के लिए प्रेरित
करें ताकि उनके सहयोग से इसके बेहतर परिणाम सामने आए।
इस अवसर पर अधीक्षक अभियंता सिंचाई विभाग आत्माराम भांभू, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज गौरव
कुमार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ऐलनाबाद युद्धवीर सिंह व बीडीपीओ सिरसा राज सिंह व अन्य विभागों
के अधिकारी उपस्थित थे।