Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

डीएम-एसपी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण, करवाई तलाशी

देव श्रीवास्तव/लखीमपुर-खीरी।

  • डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह और एसपी रामलाल वर्मा ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर सघन तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान जिला कारागार में छुटपुट कमियों को छोड़कर सब कुछ ठीक-ठाक मिला।
  • डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने जिला कारागार के पुरूष बंदी गृह जाकर एक-एक बैरक का गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त मिली।
  • डीएम-एसपी ने बंदियों को जेल में मिलने वाले भोजन आदि के बारे में जानकारी करने के साथ-साथ वितरित किये जा रहे भोजन की गुणवत्ता परखी। जिला कारागार पाकशाला, पुस्तकालय विशेष सुरक्षा कक्षों का भी जायजा लिया। इसी प्रकार आगे भी सभी व्यवस्थाएं चाक चौबन्द रहे इस हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।
  • निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जिला कारागार में स्थित चिकित्सालय का भी जायजा लिया। जिला कारागार में छुटपुट कमियों को छोड़कर करीब-करीब समस्त व्यवस्थाएं व्यस्थित एवं स्वच्छ माहौल मिला।
  • इस औचक निरीक्षण में एएसपी धनश्याम चौरसिया, जेल अधीक्षक रंग बहादुर पटेल, जेलर ज्ञानप्रकाश, सीओ सदर आरके वर्मा, सीओ धौरहरा श्रेष्ठा ठाकुर, सीओ, डिप्टी जेलर राजेश राय, नीरज कुमार, केपी सिंह आदि मौजूद रहे।