Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आरएमपी के आगामी कार्यों के लेकर चर्चा की

सिरसा।(सतीश बंसल)  आयुर्वेदिक अनुभवी चिकित्सक समाज समिति की एक बैठक जिला सलाहकार चत्तर
सिंह जोधकां की अध्यक्षता में आज युवक साहित्य सदन में हुई, जिसमें आरएमपी के आगामी कार्यों के लेकर चर्चा
की गई। बैठक में जिलाभर से आरएमपी ने भाग लिया और आगामी रणनीति बनाई। बैठक को संबोधित करते हुए
प्रदेशाध्यक्ष राजपाल वर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आरएमपी को एक महत्त्वपूर्ण अंग माना जाता है और वे
प्राथमिक डॉक्टरों की तर्ज पर काम करते है, क्योंकि ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य सेवाएं आज भी दुरुस्त नहीं है।

जब भी कोई दुर्घटना होती है, तो सबसे पहले आरएमपी डॉक्टर प्राथमिक चिकित्सा देता है, उसके बाद वे डॉक्टरों से
उपचार करवाते है। ऐसे में लंबे समय से प्रयास हो रहे है कि  आरएमपी को पंजीकृत किया जाए। इस संदर्भ में बैठक
की गई है और अहम रणनीति बनाई गई है। इस मौके पर दिनेश मीरपुर, प्रेम मेहता, सुभाष गिंदडा, शीशपाल
पन्नीवाला, द्वारका राम, श्यामलाल बप्पां, महेश बप्पां सहित अन्य आरएमपी मौजूद थे।