Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पत्रकार प्रशांत कन्नोजिया के खिलाफ हिमाचल पुलिस में दर्ज हुई शिकायत,जानिए किसने की

हिमाचल प्रदेश|

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ प्रेम संबंधों को लेकर चर्चा बटोरने के सम्बन्ध में ट्वीटर पर किये टिपण्णी को लेकर गिरफ्तार पत्रकार प्रशांत कन्नोजिया के खिलाफ़ डिजिटल बाबा ने मुकदमा दर्ज के सम्बन्ध में हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
  • स्वामी राम शंकर उर्फ राम प्रकश मिश्र नागेश्वर महादेव मंदिर बैजनाथ ने बैजनाथ थाना जा कर  एक शिकायत दर्ज कराई | जिसमे उन्होंने लिखा कि फ्रीलान्स पत्रकार प्रशान्त कन्नौजिया द्वारा संत योगी आदित्यनाथ पर कथित बेबुनियाद दिप्पणी करने पर मुकदमा दर्ज हो|
  • उन्होंने आगे लिखा योगी हमारे श्रद्धा के केंद्र भारतवर्ष के तेजस्वी सन्यासी गोरखनाथ मंदिर के महंत पूज्य योगी आदित्यनाथ जी के छवि को दिल्ली के स्वतंत्र पत्रकार प्रशांत कन्नौजिया के द्वारा अपमानित किया गया है | व्यक्तिगत रूप से इस घटना द्वारा मैं बुरी तरह आहत हुआ हूँ |
  • प्रशांत के व्यवहार से सभी योगी समाज,भक्त और प्रशंसक आहत हुये हैं अतः प्रशान्त कन्नौजिया पर मानहानि का मुकदमा दायर कर उचित कार्यवाही की जाए.
  • इस शिकायत के मिलने के बाद पुलिस न कहा कि शिकायत कर्ता  के शब्द थाने में दर्ज किया गया हैं इसकी तस्दीक जारी है जो उचित कार्यवाही होगी की जाएगी |

कौन है प्रशांत ? क्या है मामला ?

प्रशांत कनौजिया एक पत्रकार हैं जो दिल्ली में रहते हैं. इन्होंने 6 जून को ट्विटर पर एक न्यूज चैनल का वीडियो शेयर किया. वीडियो में नजर आ रही महिला खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेमिका बता रही थीं. महिला का कहना था कि योगी उससे ‘वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग’ के जरिए बात करते हैं. और वो योगी से मिलकर उन्हें अपना प्रेम पत्र सौंपना चाहती है.