Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ डीजल, पेट्रोल के दाम स्थिर

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को डीजल का दाम 20 पैसे प्रति लीटर कम किया है, जबकि पेट्रोल की दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। वहीं, डीजल 20 पैसे टूटकर 89.27 रुपये प्रति लीटर पर आ गया।

इंडियन ऑयल के बेवसाइट के मुताबिक, देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में डीजल का भाव घटकर क्रमश: 96.84 रुपये, 93.84 रुपये और 92.32 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। वहीं, पेट्रोल का दाम क्रमश: 107.83 रुपये, 102.49 रुपये और 102.08 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल बीते चार महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गुरुवार को भी गिरावट दर्ज की गई है। इसके बावजूद, घरेलू बाजार में इसका फायदा सिर्फ डीजल के दाम में मामूली कटौती के रूप में दिख रहा है। पेट्रोल का भाव जस का तस है। कारोबार बंद होते वक्त कल ब्रेंट क्रूड 1.78 डॉलर प्रति बैरल घटकर 66.45 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 1.67 डॉलर प्रति बैरल कम होकर 63.79 डॉलर पर बंद हुआ।