Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

हैंड टू हैंड फाइटिंग में गोल्ड लेकर लौटे डायमंड स्कूल के खिलाड़ी

रानियां- ।(सतीश बंसल) राष्ट्रीय स्तर की हैंड टू हैंड फाइटिंग में डायमंड स्कूल के 2 खिलाडय़िों ने गोल्ड मेडल
जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ में 10 व 11 सितंबर को
आयोजित की गई थी जिसमें पूरे देश के लगभग 10 हज़ार खिलाडय़िों ने भाग लिया ।

इस प्रतियोगिता में डायमंड
स्कूल की सातवीं कक्षा के हरनाम सिंह और गुरकृपाल सिंह ने गोल्ड मेडल हासिल किए। इन खिलाडय़िों के सम्मान
में आज स्कूल में एक भव्य-कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें इन दोनों खिलाडय़िों को स्कूल की तरफ से
स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खिलाडय़िों के माता-पिता व कोच भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर अमित मेहता ने की। डॉक्टर मेहता ने
अपने संबोधन में खिलाडय़िों के उज्जवल भविष्य की कामना की और अन्य विद्यार्थियों से भी खेलों के क्षेत्र में आगे बढऩे का आह्वान किया। इस अवसर पर स्कूल निर्देशिका आशा मेहता, प्रिंसिपल विनोद जांगड़ा, कोच गौरव कुमार,
कोच अनीता सैनी, वरुण कुमार, राम निवास गोयल, रुपिंदर कौर, साहिल व छात्र उपस्थित रहे।