Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रिसर्च ने किया खुलासा, छोटी हाइट के लोगों में ज्यादा होता है डायबिटीज का खतरा 

डायबिटीज को लेकर शोध होते रहते हैं, हाल ही में एक नये शोध के अनुसार लंबे लोगों में छोटे कद के लोगों की तुलना में डायबिटीज का खतरा कम होता है. वैसे आज के समय में ये बीमारी सामान्य हो गई है जिसमें आपको अपनी सेहत का खास ध्यान देना पड़ता है.

शोध में ये जानकारी सामने आई है कि जो लोग छोटे कद के होते हैं उनमें डायबिटीज का खतरा अधिक होता है. नये शोध के अनुसार ऊंचे कद वाले पुरुषों में 41 प्रतिशत तो लंबे कद वाली महिलाओं में 33 प्रतिशत डायबिटीज का खतरा कम होता है. जानिए और क्या कहते हैं शोधकर्ता..

छोटे कद के लोगों में टाइप 2 डायबिटीज का खतरा

शोधकर्ताओं के अनुसार छोटे कद के लोगों में टाइप 2 डायबिटीज का खतरा लीवर में फैट की अधिक मात्रा की वजह से होता है. यह शोध “डायबिटोलोजिया” जर्नल में प्रकाशित किया गया है. इसमें बताया गया है कि छोटे कद वाले लोगों में कार्डियो मेटाबॉलिक रिस्क फैक्टर लेवल अधिक होने के साथ-साथ डायबिटीज का खतरा भी अधिक होता है. अगर आंकड़ों की बात करें तो लम्बे लोगों की तुलना में यह खतरा 40 प्रतिशत से भी अधिक होता है. 

लंबाई और वजन के अनुसार खतरा घटता-बढ़ता

मधुमेह का खतरा लंबाई और वजन के अनुसार घटता-बढ़ता है. शोध के अनुसार पुरुषों में 10 सेमी लंबाई पर 86 प्रतिशत तो महिलाओं में 67 प्रतिशत खतरा कम पाया गया है. 10 सेमी अगर आप अधिक लंबे हैं तो 86 और 67 प्रतिशत डायबिटीज का खतरा कम हो जाता है. इसके अलावा टाइप 2 डायबिटीज रोगियों में सबसे प्रमुख लक्षण मोटापा ही है. इसके अलावा दूसरा सबसे प्रमुख कारण वसा कोशिकाओं द्वारा एडिपोकाइन का उत्पादन माना गया है.