Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आरएमपी का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार से मिला

सिरसा आरएमपी को पंजीकृत करवाने के लिए आरएमपी व अनुभवी चिकित्सक एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल हेल्थ केयर वर्कर  बोर्ड के पूर्व चेयरमैन डॉ. ऋषिपाल सैनी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार डॉ. भारत भूषण भारती से मिले। इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कार्यकारिणी के 22 जिलों के सदस्य मौजूद थे। इस सिलसिले में आरएमपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजपाल वर्मा ने कहा कि आरएमपी ने हमेशा स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता दी है। जिन क्षेत्रों में एमबीबीएस चिकित्सक उपलब्ध नहीं है, वहां आरएमपी प्राथमिक उपचार दे रहे है। कोविड में भी आरएमपी ने सरकार से तालमेल बनाते हुए चिकित्सक की

जिम्मेदारी निभाई थी लेकिन पंजीकरण न होने के चलते आरएमपी को प्रताडऩा सहन करनी पड़ती है। शिष्टमंडल ने डॉ. भारत भूषण भारती के सामने अनेकों बातें रखी, जिससे गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद डॉ. भारत भूषण भारती ने विश्वास दिलाया कि आरएमपी को पंजीकृत करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास होंगे। शीघ्र ही बोर्ड का गठन होगा। तत्पश्चात आगे की कार्रवाई होगी।