Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या इतनी पहुंची

 

लॉस एंजेल्स। अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या नौ पहुंच गयी है। ये सभी मौतें अमेरिका के उत्तर पश्चमी प्रांत वाशिंगटन में हुई है।

न्यू हैंप्शायर और जार्जिया में कोरोना वायरस से नए मामले आने से अमेरिका में अब 15 राज्यों में एक सौ से ज़्यादा संक्रमित लोग हैं।

उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा है कि दक्षिण कोरिया और इटली से आने वाली सभी हवाई उड़ानों के यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। चीन के बाहर ये दो देश हैं, जहां से सीधी उड़ानें अमेरिका के विभिन हवाई अड्डों पर आ रही हैं।

इधर ट्रम्प प्रशासन और डब्ल्यूएचओ, दोनों ने कहा है कि बेशक कोरोना वायस एक जानलेवा बीमारी है, पर इस पर नयन्तरन किया जा सकता है। डब्ल्यू एच ओ ने मंगलवार की रात एक बयान में कहा है कि कोरोना वायरस से अभी तक दुनिया भर में नब्बे हज़ार से अधिक लोग संक्रमित हैं, जबकि तीन हज़ार से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं।