Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा नेजाडेला के राजकीय स्कूल में नशा मुक्ति सेमिनार का आयोजन

सिरसा, 15 सितंबर।(सतीश बंसल)
जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेजाडेला कलां में नशा मुक्ति
सेमिनार का आयोजन किया गया।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर ने बताया कि उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन अनुसार आज यह
सेमिनार का आयोजन किया गया है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में
मादक पदार्थों का सेवन एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। युवाओं का एक बड़ा वर्ग इसकी चपेट में आ गया है। नशा
समाज के लिए अभिशाप है। नशा हमारे देश को खोखला करता जा रहा है। विशेषकर युवा पीढी को नशे की लत से
दूर रहकर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए खेलों की ओर बढ़ना चाहिए तथा आगे बढ़कर नशा न करने बारे
अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए।
सहायक सचिव गुरमीत सिंह सैनी ने कहा कि नशा युवाओं के भविष्य को नष्ट कर रहा है तथा इसके दूरगामी
दुष्परिणाम होते हैं। नशा व्यक्ति के जीवन को धीरे-धीरे बर्बाद कर देता है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें किसी नशा
करने वाले व्यक्ति का पता चले तो उसे तुरन्त नशामुक्ति केंद्र में भर्ती करवाकर समाज सेवा में अपनी अहम
भूमिका अदा करें। इस अवसर पर प्रतिभागियों को शपथ दिलवाई गई कि वह किसी भी तरह का नशा नहीं करेंगे

और समाज अथवा गांवों में नशा करने वाले को समझाकर नशा छुड़वाने में सहयोग करेंगे। रेडक्रॉस द्वारा
संचालित किए जा रहे टीआई प्रोजेक्ट की इंचार्ज राज रानी द्वारा प्रतिभागियों को एचआईवी/एड्स व हैप्पी टाइटस
बी व सी के प्रति जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेजाडेला कलां की प्रिंसिपल सीमा शर्मा ने विद्यालय में
नशा मुक्ति सेमिनार का आयोजन करने के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा का धन्यवाद करते हुए कहा कि
भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए आयोजित किए जाएं तो नशामुक्त
समाज का निर्माण संभव है। सेमीनार में एनएसएस जिला को-ओर्डिनेटर देवेन्द्र कुमार, पीजीटी उषा गुप्ता, विनय
आनंद शर्मा, राजेश कांटीवाल व राजेश नागपाल अध्यापकगण भी उपस्थित थे।