Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एटा: चोरी के इरादे से घर में घुसे बदमाश, महिला को मारी गोली

एटा |
जनपद में बदमाशों हौशले इतने बुलंद है कि जनपद में लूट और चोरी की घटनाये रुकने का नाम नहीं ले रही है ,आये दिन बदमाश लूट , चोरी और डकैती जैसी संगीन वारदातो को अंजाम दे रहे है। लेकिन इस ओर पुलिस अधिकारियो को कोई ध्यान नहीं है। 

अधिवक्ता के घर में घुसे बदमाश,महिला को मारी गोली

  • ताजा मामला जनपद एटा के थाना मारहरा क्षेत्र में देखने को मिला है जहाँ एक मकान में चोरी के इरादे से घुसे बदमाशों ने महिला को गोली मारने के बाद ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गये। एक चोर की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरे चोर को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया है।
  • बताया जा रहा है कि थाना मारहरा के गोपालपुर गॉंव में इलाहाबाद में रहने वाले अधिवक्ता सुरेश कुमार के पुश्तैनी  मकान में तीन बदमाशों ने धावा बोल दिया और मकान का ताला तोड़कर नकदी जेवरात और सामान ले जाने की फिराक में थे |
  • इसी दौरान उनके भतीजे की पत्नी आरती देवी ने चोरों की आहट सुन उनका विरोध किया तो चोरों ने उन्हें गोली मार दी जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गयी। 

एक चोर को उतारा मौत के घाट

  • इसी बीच फायर की आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गये |उन्होंने पूरे मकान की घेराबंदी कर ली लेकिन इस दौरान तीन  बदमाशों में एक बदमाश मौके से फरार होने में सफल हो गया |
  • जबकि दो  बदमाश ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गये और ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों की जमकर पिटाई की जिससे कासगंज के सहावर थाना क्षेत्र का रहने वाला घनश्याम की पिटाई से मौत हो गयी जबकि दूसरा चोर सतीश ग्रामीणों की पिटाई से गंभीर रुप से घायल हो गया।
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रुप से घायल महिला और घायल चोर को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहॉं ग्रामीणों की पिटाई से घायल चोर की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने घायल महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई शुरु कर दी है।