Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

चीन में कोरोना वायरस से इतने लोगों की मौत, 80,778 संक्रमित, जिनपिंग ने किया वुहान का दौरा

 

बीजिंग। चीन में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 80,778 हो गई। जबकि 3,158 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इस बीच मंगलवार को राष्ट्रपति शी जिन पिंग ने वुहान शहर का दौरा किया और कहा कि स्थिति को स्थिर करने में आंतरिक सफलता मिल गई है।

उन्होंने उन अस्पतालों का भी दौरा किया, जहां संक्रमितों का इलाज चल रहा है। इस दौरान राष्ट्रपति शी जिन पिंग ने मास्क पहना हुआ था। उनके साथ सेना और स्वास्थ्य प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे।

नेशनल हेल्थ कमीशन की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को 24 नए मामले सामने आए हैं और 22 लोगों की मौत दर्ज की गई है। कुल संक्रमित लोगों में से 16,145 का इलाज किया जा रहा है और 61,475 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि धीरे-धीरे चीन में कोरोना वायरस कम हो रहा है। विदेशी काम पर लौट रहे हैं, जिसे लेकर प्रशासन सतर्कता बरत रहा है।