Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लखनऊ में होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे पर ‘कोरोना’ का खतरा

 

लखनऊ। दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस का असर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मैच पर भी पड़ रहा है। पन्द्रह मार्च को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

दरअसल, कोरोना वायरस के मद्देनजर उप्र का स्वास्थ्य विभाग मैच कराने के पक्ष में नहीं है। स्वास्थ विभाग ने मैच को लेकर स्वास्थ सेवाएं देने में अक्षमता जाहिर की है। बता दें लखनऊ में कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव केस पाए जाने से हड़कंप मचा हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग ने डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन का हवाला दिया है, जिसमें कहा गया है कि एक स्थान पर भीड़ इकट्ठा होनी नहीं चाहिए। गाइडलाइन में कोरोना वायरस वाले शहर में भीड़ इकट्ठा करने से बचने का सुझाव दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग इस संबंध में यूपी सरकार को जानकारी भेज रहा है। मामले में सरकार को ही आखिरी फैसला लेना है।

पहला वनडे आज

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच पर कोरोना वायरस के साथ-साथ बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है।

एचपीसीए अधिकारी के मुताबिक, ‘कोरोना वायरस के साथ-साथ बारिश भी एक मुद्दा है, लेकिन मौसम हमारे हाथ में नहीं है, लेकिन बारिश की स्थिति में हमारे पास मैदान को दो घंटे मे तैयार करने के लिए उपकरण हैं।’