Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ब्राजील में कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में आए करीब इतने हजार नए मामले

कोरोना से पूरी दुनिया त्रस्त हो चुकी है। हर रोज सामने आ रहे कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। ब्राजील में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड करीब 29 हजार कोरोना वायरस के केस दर्ज हुए, जबकि 1262 लोगों की मौत हो गई। इस तरह से ब्राजील में कुल कोरोना के मरीजों की संख्या ब्राजील में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या साढ़े पांच लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है।

ब्राजील में हुई कुल मौतों की बात करें तो अभी तक यहां 31 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। जिस हिसाब से ब्राजील में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए कह सकते हैं कि ब्राजील में कोरोना ने अब विकराल रूप धारण कर लिया है। बता दें कि ब्राजील में मई के महीने में कोरोना वायरस ने अचानक पैर पसारे हैं और अब यहां हालात बेकाबू हो चुके हैं।

वहीं, कोरोना के मामलों में सबसे आगे चल रहे अमेरिका की बात करें तो यहां भी कोरोना वायरस के मामलों में तेज़ी बरकरार है। अमेरिका में अबतक कोरोना वायरस के 18 लाख से अधिक मामले आ चुके हैं, जबकि मौत का आंकड़ा 1 लाख 6 हजार को पार कर चुका है।

कोरोना के केस बढ़ने को लेकर देखा जा रहा है कि दुनिया में कोरोना वायरस की रफ्तार कुछ देशों में कम पड़ी है, तो कुछ देशों में अचानक केस बढ़ने लगे हैं। बुधवार सुबह तक दुनिया में कोरोना वायरस के कुल मामले 63 लाख से अधिक हो गए हैं। जबकि अबतक मरने वालों का आंकड़ा 3.80 लाख को पार कर चुका है।