Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

उप्र में कोरोना के इ​तने और पॉजिटिव केस, राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई इतनी

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस के दो और पाॅजिटिव केस मिले। इसमें एक मरीज नोएडा का और दूसरा मुरादाबाद का है। दो नये मामले मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अब 25 हो गई है।

कोरोना वायरस को लेकर राजधानी लखनऊ स्थित किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से आज जो जांच रिपोर्ट आई है। उसमें नोएडा और मुरादाबाद के एक-एक मरीजों में कोरोना पॉजिटिव मिला है।

नोएडा का कोरोना पीड़ित युवक सेक्टर-74 स्थित सुपर टेक कैपटाउन सोसायटी का रहने वाला है। दस दिन पहले पत्नी के साथ वह यूरोप से लौटा था। युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसकी पत्नी का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है। नोएडा में कोरोना के चार मामले पहले से ही थे। अब वहां वायरस से संक्रमितों की संख्या पांच हो गई है।

उधर, मुरादाबाद के जिस मरीज में कोरोना वायरस पॉजिटिव की पुष्टि हुई है, वह फ्रांस से लौटी एक युवती है। युवती 15 मार्च को फ्रांस से स्वदेश आई थी। उसका पैतृक घर उन्नाव में है और मुरादाबाद में ननिहाल है। यहीं उसे 19 मार्च को बुखार महसूस हुआ। इसके बाद उसके खून का सैंपल लेकर किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ भेजा गया था।